सातों आरोपियों के विरुद्ध चौकी बिरेझर में गंभीर धाराओं 296 (ख),115 (2),351 (2),103(1) ,191(1), 191(3),331(8) बीएनएस.के तहत की गई कार्यवाही
संक्षिप्त विवरण*-: दिनांक 28.06.2025 की रात ग्राम कोडे़बोड थाना अंतर्गत एक गंभीर घटना में सात आरोपियों द्वारा एक ही परिवार पर लाठी, डंडा एवं धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में प्रार्थिया श्रीमती बिसनी बाई नवरंगे के पति श्री कोमल नवरंगे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, वहीं उनके पुत्र रंजित नवरंगे गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका शासकीय अस्पताल कुरूद में उपचार जारी है।
प्रार्थिया द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार,विवाद की शुरुआत गांव के ही सत्यम नागरची एवं करण यादव द्वारा मामूली सी शराब पीने की बात को लेकर उनके बड़े बेटे रमेश नवरंगे से हुई झड़प से हुई। इसके बाद रात्रि लगभग 11:00 बजे एवं पुनः रात्रि 01:00 बजे, गांव के रामखिलावन नेताम, टोकेश साहू, करण यादव, रितिक गाड़ा, लकेश ध्रुव, सत्यम नागरची एवं ग्राम मरौद के टेकराम सतनामी, लाठी-डंडा व चाकू लेकर घर में घुसे और परिवारजनों पर गंभीर हमला कर दिया
हमले में श्री कोमल नवरंगे को चाकू से गंभीर रूप से घायल किया गया, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस पूरे घटनाक्रम में प्रार्थिया सहित उनके पुत्र एवं बहू को भी गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सूरज सिंह परिहार को घटना की सूचना मिलते ही चौकी बिरेझर पुलिस को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे जिस पर बिरेझर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर शव पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई एवं
चौकी बिरेझर के अपराध क्र.169/25 गंभीर धारा 296 (ख),115(2),351 (2),103(1),191(1),191(3),331(8) बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए 07 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।
*आरोपीगण का नाम*-:
*(01)* सत्यम नागरची पिता केशव नागरची उम्र 24 वर्ष,साकिन कोड़ेबोड़
*(02)* रामखेलावन उर्फ राजा नेताम पिता फूलसिंह नेताम उम्र 32 वर्ष,साकिन ग्राम-कोड़ेबोड़
*(03)* लकेश ध्रुव पिता कुम्भकरण ध्रुव उम्र 28 वर्ष
साकिन ग्राम-कोड़ेबोड़
*(04)* टोकेश साहू पिता लक्ष्मी नारायण साहू,उम्र 26 वर्ष,साकिन ग्राम-कोड़ेबोड
*(05)* टेकराम उर्फ टेकू अंसारी उर्फ टेकराम पिता स्व.कन्हैया लाल, साकिन ग्राम-मरौद
*(06)* करण यादव पिता प्रदीप यादव,उम्र 20 वर्ष,
साकिन ग्राम-कोड़ेबोड़
*(07)* रितिक गाड़ा पिता
रोहित सागर,उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम-कोड़ेबोड़
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उप निरी. अजय सिंह सहायक,सउनि. कांतिलाल साहू,प्रआर. शेषनारायण पांडे,दारा चंद्राकर,सोहन ध्रुव हेमू साहू महेश पटेल,आरक्षक जितेन्द्र चंद्राकर,भगवानी भगवानी साहू,विमल पटेल भाव सिंह पाटिल का विशेष योगदान रहा
विज्ञापन
0 Comments