,बस स्टैंड में हुए *मोबाइल शॉप चोरी के दोनों आरोपी गिरफ्तार



*एसपी धमतरी के निर्देश पर,बस स्टैंड में हुए मोबाईल चोरी के मामले में,थाना सिटी कोतवाली ने की त्वरित कार्यवाही 

*मोबाइल शॉप चोरी के दोनों आरोपी गिरफ्तार, चोरी की शत-प्रतिशत संपत्ति बरामद*


संजय देवांगन 
धमतरी के बस स्टैंड क्षेत्र स्थित मोबाइल शॉप में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की संपूर्ण 16 नग मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान कीमती 30,000/- बरामद किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में, त्वरित तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर की गई

*घटना का विवरण:*
प्रार्थी अमित कश्यप, जो ए.के. मोबाइल शॉप, बस स्टैंड (स्वास्तिक भोजनालय के पास) का संचालक है, ने 29.06.25 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28.06.25 की रात दुकान बंद करने के बाद, अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो पाया कि अज्ञात चोर टीना शेड तोड़कर अंदर घुस गए और कुल 12 नग मोबाइल फोन व अन्य सामग्री चोरी कर ले गए
*चोरी गए मोबाइलों में शामिल थे:*
07 नग आईटेल कंपनी के कीपैड फोन
02 नग आईटेल कंपनी के एंड्रॉइड मोबाइल
01 पुराना एमआई कंपनी का मोबाइल
01 पुराना टेक्नो कंपनी का मोबाइल
01 पुराना सैमसंग कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल

*धमतरी पुलिस की कार्यवाही:*
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी धमतरी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर टीम गठित कर पतासाजी प्रारंभ की गई।

मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बस स्टैंड क्षेत्र में मोबाइल बेचने की फिराक में हैं। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां वंश बघेल व एक विधि से संघर्षरत बालक मोबाइल बेचते हुए मिले। पूछताछ व मेमोरण्डम कथन के आधार पर दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की।

*उनके कब्जे से निम्न सामग्रियां बरामद की गईं:*
*आरोपी वंश बघेल से जप्त:*
01 जीयो भारत कीपैड मोबाइल
01 पुराना सैमसंग मोबाइल
02 आईटेल एंड्रॉइड मोबाइल
01 वायरलेस ईयरबड्स
01 ब्लूटूथ स्पीकर

*विधि से संघर्षरत बालक से जप्त :* 
06 आईटेल कीपैड मोबाइल
01 पुराना टेक्नो एंड्रॉइड मोबाइल
01 पुराना रेडमी एंड्रॉइड मोबाइल
01 वायरलेस ईयरबड्स
01 ब्लूटूथ स्पीकर

बरामदगी अर्द्ध नागेश्वर मंदिर के पीछे कॉम्प्लेक्स से गवाहों के समक्ष की गई।

*कानूनी कार्यवाही:*
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 159/25 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) भा.न्या.सं. के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
वंश बघेल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
विधि से संघर्षरत बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में प्रस्तुत किया गया।

*आरोपियों का विवरण:*
*(1)* वंश बघेल, पिता उमेश बघेल, उम्र 18 वर्ष 7 माह, निवासी मकेश्वर वार्ड, धमतरी
*(2)* एक विधि से संघर्षरत बालक (नाम गोपनीय)

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी निरीक्षक राजेश मरई,प्रआर.गोपी चंद्राकर,आरक्षक संजय पति, रघुराज कर्ष,भूपेन्द्र पदमशाली का विशेष योगदान था।

Post a Comment

0 Comments