संजय देवांगन
*राखी के टापू में चल रहा था जुए का खेल, कुरूद पुलिस ने मारा छापा-चार जुआरी गिरफ्तार,1.65 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति जब्त*
*धमतरी पुलिस की ताश के पत्तों पर बड़ी चोट- नकदी, मोबाइल और बाइक समेत की गई भारी जब्ती*
▪️धमतरी जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए धमतरी पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कुरूद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम भुसरेंगा के खार राखी टापू क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 04 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर बड़ी जब्ती की गई है।
▪️थाना कुरूद पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर आरोपियों को ताश के पत्तों और नगद रकम के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नकदी, ताश पत्ते, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल समेत कुल 1,65,010/-रूपये की संपत्ति जप्त की गई।
▪️ *गिरफ्तार जुआरियों के नाम व पता:*
*(01)* पोखन साहू उर्फ पोखराज, पिता सेवक राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी अटंग, कुरूद, जिला धमतरी(छ.ग.)
*(02)* फानेश्वर उर्फ सोनू चंद्राकर, पिता रामकुमार, उम्र 28 वर्ष, निवासी अटंग, कुरूद, जिला धमतरी(छ.ग.)
*(03)* मुकेश साहू, पिता शंकर लाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी जलविहार कॉलोनी, रुद्री,जिला धमतरी(छ.ग.)
*(04)* दिलीप साहू, पिता स्व. रूपलाल, उम्र 47 वर्ष, निवासी
इन्द्रानगर उतई, थाना उतई, जिला दुर्ग (छ.ग.)
*जब्त संपत्ति का विवरण:*
70,510/-रुपये नगद
01 बंडल ताश (52 पत्ते)
05 नग मोबाइल फोन – अनुमानित कीमत 9,500/- रूपये
02 मोटर साइकिल- अनुमानित कीमत 85,000/-रुपये
▪️कुल जप्ती मूल्य – 1,65,010/-रूपये
*कानूनी कार्यवाही:*
उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 03(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, सउनि.अजय बनारसी, प्रआर.रामसेवक बम्बोडे, जयप्रकाश कन्नौजे आरक्षक महेश साहू,संदीप पांडे,लोकेश सिंह की अहम भूमिका रही
धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम में दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी
0 Comments