*आरोपी पति-पत्नि अवैध रूप से गांजा एवं वन्य जीव हिरण के खाल का बिक्री हेतु कर हे थे, ग्राहक का इंतजार।*
*कार्यवाही थाना छुरा।
गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, शराब एवं वन्य जीव के परिवहन एवं बिक्री में रोक लगाने के साथ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग को सक्रिय किया गया था।दिनांक 05/07/2025 को जरिये मुखबीर थाना छुरा को सूचना मिला कि, दो व्यक्ति एक महिला एवं एक पुरूष ग्राम कनसिंघी शिव मंदिर के पास एक पीला रंग के थैला एवं एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर में अवैध मादक पदार्थ एवं वन्य जीव हिरण का पुराना खाल छुपाकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे है.सूचना तस्दीक हेतु थाना से हमराह स्टाफ के मुखबीर द्वारा बताए गये घटना स्थल एवं हुलिया के आधार पर ग्राम कनसिंघी शिव मंदिर के पास पहुंचकर एक महिला व एक पुरूष को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे महिला स्टाफ की उपस्थिति में पुछताछ करने पर अपना नाम 01. खिलावन दास वैष्णव पिता भगवान दास वैष्णव उम्र 42 वर्ष साकिन कनसिंघी थाना छुरा जिला गरियाबंद एवं महिला अपना नाम सेवती बाई वैष्णव पति खिलावन दास वैष्णव उम्र 40 वर्ष साकिन कनसिंघी थाना छुरा जिला गरियाबंद का रहने वाले होना बताये। आरोपीयां के संयुक्त कब्जे से एक पीला रंग के थैला के अंदर अवैध रूप से रखे गांजा मादक पदार्थ 01 किलो 500 ग्राम कीमती 15000 रूपये मिला तथा एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर वन्य जीव हिरण का पुराना खाल कीमती 50000 रूपया मिला जिसे मौके पर बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनो आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट व 39(ए)(बी) 50,51, 49(ए) 49(बी) वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 3(5) बीएनएस का घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
इस कार्यवाही में थाना छुरा पुलिस टीम की विशेष भुमिका रही
आरोपीके नाम
01) खिलावन दास वैष्णव पिता भगवान दास वैष्णव उम्र 42 वर्ष साकिन कनसिंघी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ0ग0
02) सेवती बाई वैष्णव पति खिलावन दास वैष्णव उम्र 40 वर्ष साकिन कनसिंघी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ0ग0
0 Comments