संजय देवांगन 

धमतरी //हटकेशर वार्ड ओर काटा तालाब मे एसटीपी मुजगहन से पानी लाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही हैँ बारिस के दिन ठेकेदार मनमानी ओर लापरवाही से काम कर रहा हैँ सड़को को बिच से खोदकर पाइपलाइन डाली जा रही हैँ गली छोटे होने से लगभग 70 परिवारों को घर से निकलना मुश्किल हो गया हैँ बच्चे स्कूल ओर कॉलेज नहीं जा पर रहे हैँ जैसे ही रोड को गड्डा खोदना शुरू किये वैसे ही कई घर के पाइप लाइन टूट गया और उसे जोड़ा नहीं गया हैँ और पानी के लिए बहुत किल्लत हो रहा है कई लोग गिरकर हादसों का शिकार हो रहा हैँ लगातार अभी पानी गिरने से सडक मे कीचड़ ओर चारो ओर दलदल सा हो गया हैँ जिश्मे राहगीर को अपने जरुरी काम एवं बच्चों को स्कूल जाने मे बहुत परेशानी हो रहा हैँ क्योंकि उसी मार्ग मे चार स्कूल आते हैँ कई बच्चा फिसल कर गिर रहे हैँ तुलसी चौरा से लेकर नागमंदिर तक गड्डा खोद दिए गए हैँ यहां काम एक माह से चालू हैँ ठेकेदार की मनमानी से वार्डवासी बहुत ज्यादा परेशान हैँ 



 *समस्या पर कांग्रेसियो ने गड्डे मे उतरकर किया प्रदर्शन 

*

 बढ़ती समस्यायो को लेकर रविवार को कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया

विज्ञापन