धमतरी पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से फरार चल रहा था। सिटी कोतवाली पुलिस थाना की टीम ने भाऊ नेताम को पकड़ा है, जिसके खिलाफ विभिन्न मामलों में चार स्थायी वारंट लंबित थे। यह गिरफ्तारी धमतरी पुलिस के वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रयासों का एक हिस्सा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भाऊ नेताम पिता छिल्लू नेताम (उम्र 24 वर्ष), निवासी भटगांव देवारपारा, थाना रुद्री, धमतरी कोतवाली में दर्ज चार अलग-अलग प्रकरणों में वांछित था और लगातार पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था। उसकी गिरफ्तारी से इन लंबित मामलों में न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।
गोपनीय सूचना पर कार्रवाई सिटी कोतवाली पुलिस को भाऊ नेताम की गतिविधियों के संबंध में गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही, एक टीम का गठन किया गया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी गई। भाऊ नेताम को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। कानून-व्यवस्था के लिए निरंतर प्रयास धमतरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और न्यायिक प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए फरार एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाने के आरक्षक सुरेंद्र दड़सेना, भूपेंद्र पदमशाली, और डायमंड यादव का योगदान रहा। धमतरी पुलिस का यह कदम अपराधियों के बीच एक स्पष्ट संदेश है।
0 Comments