धमतरी। धमतरी और गरियाबंद पुलिस ने सीआरपीएफ (CRPF) और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम के साथ एक बड़े ऑपरेशन में माओवादी नक्सलियों को करारा झटका दिया है। रविवार, 17 अगस्त 2025 को मैनपुर थाना क्षेत्र के बड़े गोबरा पहाड़ी इलाके में चलाए गए एक सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से 16 लाख 50 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, धमतरी और गरियाबंद पुलिस की एक संयुक्त टीम रविवार की सुबह बड़े गोबरा के घने जंगलों और पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर छिपे प्रतिबंधित माओवादी संगठन के वर्दीधारी नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखते ही उन पर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की इस आक्रामक फायरिंग का पुलिस ने भी तुरंत और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से कुछ देर तक चली भीषण मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख सभी नक्सली घने जंगल और पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग निकले।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जब पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो उन्हें नक्सलियों के कैंप से कई महत्वपूर्ण और चौंकाने वाली चीजें मिलीं, जिनमें शामिल हैं
👉नकद राशि: 16,50,000 रुपये
👉इलेक्ट्रॉनिक सामान: 1 लैपटॉप (DELL कंपनी का), 2 सैमसंग मोबाइल, 1 किंडल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 1 पैनासोनिक रेडियो
👉विस्फोटक और हथियार: 1 टिफिन बम, 15 जिलेटिन रॉड, 50 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 4 देशी बीजीएल, 4 देशी सुरका सेल, 1 हैंड ग्रेनेड
👉गोला-बारूद: विभिन्न राइफलों (इंसास, SLR) की 2 मैगजीन, 5.56 एमएम के 15 राउंड, 7.62 एमएम के 16 राउंड और 6 खाली केस
👉अन्य सामग्री: 2 सेट नक्सली वर्दी, 2 नक्सली पाउच, 1बेल्ट, 1 सोल्डरिंग मशीन और कॉर्डेक्स के बंडल
पुलिस ने सभी बरामद सामान को जब्त कर लिया है और मैनपुर थाने में इस घटना को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
0 Comments