दुर्गेश साहू। धमतरी पुलिस ने भानपुरी में 1 सितंबर को हुई बुजुर्ग कृतराम साहू की हत्या और लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया, महज 3 दिनों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया, पुलिस ने चाकू, लूटे गए जेवर और नगदी भी बरामद कर लिए हैं, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने तुरंत विशेष टीम गठित की, टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की, पूछताछ में सभी ने लूट और हत्या को स्वीकार कर लिया, घटना के अनुसार, 1 सितंबर की रात करीब 2 बजे तीन आरोपी भानपुरी में कृतराम साहू के घर घुसे उन्होंने पत्नी रश्मि साहू को बंधक बनाकर 5,000 रुपये, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल लूट लिया, विरोध करने पर धारदार चाकू से हमला किया, जिससे कृतराम की मौत हो गई। 
पुलिस ने निम्नलिखित सामान जिसमें सोने का ईयररिंग और चांदी का पायल, 1,400 रुपये नगदी (विभिन्न आरोपियों से) घटना में प्रयुक्त 2 चाकू, लूटा गया मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल क्र.(CG805AS-2814) घटना के समय पहने कपड़े को बरामद किया हैं, गिरफ्तार आरोपियों का नाम धनराज यादव (22) भठेली निवासी, हुपेन्द्र बाधे (18) भठेली निवासी, चेतन कुमार साहू (19) भठेली निवासी, कलेश्वर ध्रूव (22) कचना निवासी, हेमसागर मण्डावी (20) गुजरा (रायपुर) निवासी, सोमप्रकाश देवांगन (36), कुर्य निवासी सभी के खिलाफ धारा 302, 392, 397 (भारतीय दंड संहिता) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

                                          Add