दुर्गेश साहू। धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इच्छापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दामाद ने अपनी ही सास पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जगोतीन बाई कमार (40) के रूप में हुई है। आरोपी उनका दामाद सुरेश कुमार (21) है। मिली जानकारी के अनुसार, सास और दामाद के बीच पहले से ही कुछ आपसी विवाद चल रहा था। गुस्से में आकर सुरेश कमार ने धारदार कुल्हाड़ी से जगोतीन बाई पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर गहरे निशान आए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की चीख-पुकार पर सिहावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, हमले के बाद कुल्हाड़ी घटनास्थल पर ही छोड़ी गई थी, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त कर लिया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वही सिहावा पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।