बल्कि शहर में पैदल मार्च निकालकर कड़ी नाराजगी जताई, बताया गया कि यह नारा जो अक्सर पाकिस्तान जैसे देशों से जुड़ा है, 4 तारीख की देर रात को शहर के चमेली चौक के पास गूंजने का आरोप है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गयाइस आतंकवादी विचारधारा का विरोध करते हुए, हिंदू जागरण मंच ने कचहरी ढलान के पास एक पुतला दहन किया और इसके बाद मकई चौक तक पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने इस बात पर सवाल उठाया है कि भारत में प्रतिबंधित इस तरह के नारे क्यों लगाए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
0 Comments