धमतरी-माँ दंतेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा धमतरी विद्यालय मे आज बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।.  कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर ग़ुलाल एवं पुष्प लगाकर हुआ। पूजा अर्चना के बाद सभी शिक्षकों का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर कक्षा दसवीं की छात्रा कु. रोहिणी वर्मा एवं कु.डिम्पल तारक के द्वारा स्वागत गीता का गायन किया गया।
जिसके बाद सभी शिक्षकों को बच्चों द्वारा गिफ्ट प्रदान किया गया। साथ ही शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षिका लीला साहू डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी के बारे मे बच्चों को विस्तार से बताया, वर्षा देवांगन के बताया की हम 5 सितम्बर के दिन को शिक्षक दिवस के रूप मे क्यों मानते है। शिक्षिका प्रियंका यादव ने बताया की डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात, शिक्षाविद महान दार्शनिक, और आस्थावान एवं हिन्दू विचारक थे।
जिसके बाद शिक्षकों के लिए बहुत से मजेदार गेम्स का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षकों को बारी बारी से एवं ग्रुप मे गेम्स मे सम्मिलित किया गया। जिसमे एक को बलून फुलाकर दूसरे को कुर्सी मे बैठकर फोड़ना था, दूसरे गेम्स मे बलून को एक हाथ से बैलेंस करके दूसरे हाथ से गिलास को जमाना था इसमें बलून गिरना नहीं चाहिए था और सभी के लिए 1 मिनट का समय भी दिया गया था, शिक्षको के लिए कुर्सी दौड़ के साथ साथ रेम्प वॉक भी रखा गया था। सभी शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कु. रोहिणी वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत मे शिक्षकों के साथ साथ बच्चों के लिए भी नास्ते की व्यवस्था किया गया था। इस अवसर पर मोहन साहू, वीणा साहू, पूर्वी सोनकर, रूपा यादव, ज्योति रामटेके, दुर्गा देवांगन, सोनाली रजक, छाया तिवारी, फाल्गुनी ढीमर, काजल यादव, भूखीन ध्रुव सहित सभी बच्चे उपस्थित थे।