धमतरी: निर्माणाधीन कोलियारी-खंरेगा-जोरातराई मार्ग पर फिर फँसे वाहन, आवागमन बाधित

धमतरी। बीती रात से हो रही लगातार बारिश ने धमतरी ज़िले के कोलियारी-खंरेगा-जोरातराई निर्माणाधीन मार्ग की पोल खोल दी है। लगभग 32 किलोमीटर लंबी और 1 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से बन रही यह सड़क अब दलदल में तब्दील हो गई है, जिससे बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहन भी फँसने लगे हैं और आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। ठेकेदार की मनमानी और प्रशासनिक उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण: गितेश्वरी साहू सड़क की इस दुर्दशा पर स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका आरोप है कि लोक निर्माण विभाग और निर्माण एजेंसी यानी ठेकेदार ने उनकी बार-बार की चेतावनी के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया। जनपद सदस्य गितेश्वरी निरंजन साहू ने इस मुद्दे पर ठेकेदार और विभाग पर जमकर निशाना साधा है। गितेश्वरी साहू ने कहा, "ठेकेदार की मनमानी और विभागीय उदासीनता के कारण आज राहगीर इस सड़क की दुर्दशा का दंश झेल रहे हैं। संबंधित जिम्मेदारों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।" उन्होंने बताया कि वे कई बार मौखिक और लिखित में विभाग प्रमुखों को मुरमीकरण करने और सड़क निर्माण में मिट्टी का उपयोग न करने की बात कह चुकी थीं, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। 

बारिश से पहले मुरमीकरण की मांग हुई नज़रअंदाज़ 
ग्रामीणों ने बताया कि आने वाले समय में बारिश और तेज होगी, जिससे सड़क की हालत और खराब होने की आशंका है। उनका कहना है कि अगर समय रहते सड़क का मुरमीकरण नहीं किया गया तो भविष्य में चार पहिया वाहनों के साथ-साथ दो पहिया वाहनों का चलना भी मुश्किल हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने लगातार जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर और राज्य शासन के मंत्रीगण से बारिश से पहले सड़क का मुरमीकरण कर यातायात को सुगम बनाने की मांग की थी, लेकिन उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई। स्थानीय निवासियों ने अब एक बार फिर प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की अपील की है ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

Post a Comment

0 Comments