आज रायपुर में एनएसयूआई द्वारा लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निवास पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी और उनके पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया।
एनएसयूआई ने इसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास बताया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडे के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में धमतरी जिले से भी बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में शामिल हुए।
एनएसयूआई प्रदेशाध्य्क्ष नीरज पांडे ने चेतावनी दी है कि यदि यह दमनकारी रवैया बंद नहीं हुआ तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
राजा देवांगन ने मीडिया को बताया:
“केंद्रीय एजेंसियों के नाम पर डराया जा रहा है, लेकिन हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे। लोकतंत्र बचाने की यह लड़ाई अब हर नौजवान की जिम्मेदारी है।”
इस दौरान पारसमणी साहू ,तेजप्रताप साहू ,नमन बंजारे ,सुदीप सिन्हा ,नोमेश सिन्हा ,ओमप्रकाश मानिकपुरी ,चितेन्द्र साहू ,हार्दिक साहू ,सौरभ बघेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता राजधानी पहुंचे...
0 Comments