धमतरी के लिए सोमवार की सुबह एक शानदार तोहफा लेकर आई। महापौर रामू रोहरा की पहल रंग लाई है और राज्य सरकार ने दो बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स के लिए हरी झंडी दे दी है। कांटातालाब के पास भव्य चौपाटी के लिए 2 करोड़, और बठेना से हरफतराई सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ की भारी-भरकम राशि मंजूर कर दी गई है। कुल 5 करोड़ रुपए की ये सौगात अब धमतरी के चेहरे पर मुस्कान और शहर की सड़कों पर रफ्तार लाने वाली है। इस ऐलान से नगर निगम में खुशी की लहर दौड़ गई। मिठाइयाँ बांटी गईं, गले मिलकर बधाइयाँ दी गईं और अब सबकी निगाहें उस दिन पर टिकी हैं जब चौपाटी में बच्चे झूला झूलेंगे और हरफतराई रोड से गाड़ियाँ सर्राटे से गुजरेंगी। महापौर रामू रोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार जताते हुए कहा वाकई, कांटातालाब चौपाटी सिर्फ एक टूरिस्ट स्पॉट नहीं होगा यह बनेगा एक नया सोशल हब, जहाँ शामें रौशन होंगी, बच्चों की हंसी गूंजेगी और शहर को एक नई पहचान मिलेगी। वहीं, बठेना से हरफतराई सड़क अब बीते दिनों की खस्ताहाली को अलविदा कहेगी और एकदम फुल-ऑन स्मार्ट सिटी लुक देगी। ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच की दूरी अब सिर्फ किलोमीटरों में नहीं, बल्कि मिनटों में तय होगी। इस मौके पर सभापति कौशल्या देवांगन, भाजपा जिला महामंत्री अविनाश दुबे, मंडल अध्यक्ष पवन गजपाल, विजय साहू, वरिष्ठ नेता राजीव चंद्राकर, MIC सदस्यगण समेत तमाम पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने इसे विकास की असली दस्तक बताया। महापौर रामू रोहरा के नेतृत्‍व में धमतरी की तस्वीर बदल रही है। ये सिर्फ पत्थर गाड़ने या फीता काटने की बात नहीं ये शहर को नई रफ्तार, नई पहचान और नई सोच देने की कहानी है।