धमतरी। शाम के वक्त जैसे ही खबर उड़ी कि लुटेरे तीन बाइक में सवार होकर शहर से फरार हो रहे हैं, पूरा शहर एक पल के लिए सतर्क हो गया… लेकिन घबराइए मत! ये न कोई असली लूट थी और न ही फिल्मी शूटिंग… ये थी धमतरी पुलिस की स्मार्ट मॉकड्रिल, जो किसी असली ऑपरेशन से कम नहीं थी। प्लान बड़ा था, तैयारी उससे भी बड़ी! एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर धमतरी पुलिस ने ऐसी मॉक एक्सरसाइज़ की, जिसमें एक नहीं, दो नहीं, पूरे छह फरार लुटेरे तीन अलग-अलग दिशाओं में मोटरसाइकिल से भागते दिखे। पर इनकी हर हरकत पुलिस के रडार पर थी।
एक बाइक पर सवार थे 2 युवक, काली शाइन में
 दूसरी पर 2, बजाज CT-110 में
और तीसरी बाइक, सुपर स्प्लेंडर में सवार बाकी 2 युवक
फिर क्या था? तीन दिशाएं, 30 जगहों पर नाके, हर कोने पर निगरानी, हर थाने में रेड अलर्ट! धमतरी की पुलिस टीमों ने ना सिर्फ लुटेरों की लोकेशन ट्रेस की, बल्कि 2 घंटे के भीतर छहों फरार युवकों को ढूंढ निकाला… बिल्कुल वैसे जैसे फिल्मी सीन में हीरो पकड़ता है विलेन को। इस मॉकड्रिल ने दिखा दिया: धमतरी पुलिस सिर्फ वर्दी नहीं पहनती, हालात को संभालना भी बखूबी जानती है चाहे समन्वय की बात हो, तकनीक का इस्तेमाल हो या फिर फैसला लेने की फुर्ती।
 एसपी सूरज सिंह परिहार बोले: ऐसे अभ्यास बेहद ज़रूरी हैं। लूट जैसी घटनाओं में पल-पल की तैयारी ही पुलिस की असली ताकत होती है। 
संदेश साफ है: अगर असली वारदात भी हुई… तो धमतरी पुलिस तैयार है नाकेबंदी से लेकर घेराबंदी तक, तकनीक से लेकर टाइमिंग तक… हर मोर्चे पर मुस्तैद! आपसे भी अपील है: कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो 112 पर कॉल करें
अफवाहों से दूर रहें, और पुलिस के साथ सहयोग करें
क्योंकि… धमतरी पुलिस — सेवा, सुरक्षा और विश्वास के साथ हर समय तैयार है!