धमतरी। कई दिनों की तपन और उमस के बाद आखिरकार धमतरी में सोमवार दोपहर से झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी। शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश होने से आमजन और किसानों ने राहत की सांस ली है। बीते कुछ दिनों से लगातार बादल छा रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी, जिससे गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। धूप-उमस और बिन पानी के इंतजार ने सबसे ज्यादा किसानों को परेशान किया। खरीफ फसल की बुवाई के लिए किसान रोज आसमान की ओर देख रहे थे, लेकिन बारिश न होने से खेत सूखे पड़े थे। वहीं, शहरवासियों को भी भीषण गर्मी और बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा था। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधि बढ़ी है, जिसका असर अब धमतरी में भी दिखने लगा है। सोमवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान जहां 36-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, वहीं बारिश के बाद यह 30 डिग्री के नीचे आ गया है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि अगले 2-3 दिनों तक ऐसी ही बारिश जारी रही तो धान की रोपाई का कार्य गति पकड़ सकता है। इसके साथ ही खेतों की नमी भी बनी रहेगी जिससे बुवाई में सहूलियत मिलेगी।नगर निगम के अधिकारियों ने भी बताया कि जलभराव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। नालों की सफाई पहले से की जा चुकी है, ताकि बारिश के पानी की निकासी सुचारू बनी रहे। वही बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले ग्राम अर्जुनी, मुजगहन, सांकरा, रूद्री और आसपास के इलाकों के कई किसानों ने बताया कि बारिश न होने से वे परेशान थे, कई लोगों ने बीज तो खरीद लिए थे, पर मिट्टी में नमी नहीं होने के कारण बुवाई रोक रखी थी। अब बारिश होते ही उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। लोगों को भी गर्मी से मिली राहत शहर में गर्मी और उमस ने बच्चों, बुजुर्गों और दफ्तर जाने वालों की हालत बिगाड़ दी थी। पिछले तीन दिनों से पंखे और कूलर भी बेअसर नजर आ रहे थे। ऐसे में आज की बारिश ने सभी को सुकून दे दिया। कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर बारिश का स्वागत करते हुए तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए।
0 Comments