धमतरी। सिंधी समाज की वर्षों पुरानी एक अहम मांग को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। पूज्य पंचायत सिंधी समाज, धमतरी के भवन विस्तार के लिए राज्य सरकार ने ₹25 लाख की राशि स्वीकृत कर दी है। इस फैसले के बाद समाजजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित पूर्व विधायक रंजना साहू और भाजपा नेताओं का आभार जताया। जानकारी के अनुसार, समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में राजधानी रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इस दौरान सिंधी भवन के विस्तार हेतु ₹25 लाख की मांग रखी गई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगरीय प्रशासन विभाग ने मंजूरी दे दी। इस स्वीकृति के पीछे न केवल राजनीतिक इच्छाशक्ति बल्कि स्थानीय नेताओं की लगातार सक्रियता भी अहम रही। भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, नगर निगम एमआईसी सदस्य विजय मोटवानी, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदुजा सहित कई नेता लगातार प्रयासरत रहे, जिनके समन्वय और संलग्नता से यह मांग धरातल पर उतर सकी। राशि स्वीकृत होने की जानकारी मिलते ही समाज के पदाधिकारी पूर्व विधायक रंजना साहू के निवास पहुंचे और मिठाई खिलाकर आभार जताया। समाज के अध्यक्ष चन्द्रलाल जैसवानी ने इस मौके पर कहा, भाजपा सरकार हर समाज के हितों का ध्यान रखती है। हमें गर्व है कि सरकार ने हमारी मांग को प्राथमिकता दी और शीघ्र ही राशि भी स्वीकृत कर दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रामचंद वाधवानी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक वाधवानी, महेश रामरख्यानी, अमित बजाज, अमर पिंजानी, विशाल रामरख्यानी, अशोक डुम्बानी, रिक्की गनवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
0 Comments