नई दिल्ली/धमतरी
नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने राजधानी दिल्ली प्रवास के दौरान भारत सरकार के श्रम, रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर महापौर ने धमतरी शहर के सर्वांगीण विकास को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा और केंद्र सरकार से सहयोग की अपील की।
महापौर श्री रोहरा ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष धमतरी शहर की प्रमुख समस्याएं, संभावनाएं एवं विकास के प्रस्ताव रखे। उन्होंने श्रमिकों के कल्याण, स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास एवं रोजगार के अवसरों का विस्तार, खेल अधोसंरचना को सशक्त बनाने तथा शहर में राष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी की स्थापना जैसी मांगें प्रमुखता से उठाईं।
उन्होंने कहा कि धमतरी जैसे तेजी से विकसित हो रहे नगरों में यदि केंद्र सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिले, तो यहां की युवा ऊर्जा को देशहित में सशक्त रूप से जोड़ा जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया ने महापौर की मांगों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि धमतरी जैसे उभरते हुए शहरों में विकास की अपार संभावनाएं हैं और केंद्र सरकार हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
महापौर रोहरा ने मुलाकात के लिए मंत्री महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धमतरी आने का आमंत्रण भी दिया
0 Comments