संजय देवांगन 

धमतरी //सुंदरगंज वार्ड की ज्वलंत समस्याओं को लेकर वार्डवासियों ने महापौर श्री रामू रोहरा से शिष्टाचार मुलाकात की और क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं की बदहाल स्थिति से अवगत कराया।



पूर्व पार्षद धर्मेंद्र लोधा, महेंद्र खंडेलवाल, इकबाल खोबर, अशोक वाधवानी, अजय जैन, एवं आशीष शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि—


नालियों की सफाई नहीं होने से बदबू और गंदगी फैली हुई है

 स्ट्रीट लाइटें बंद होने से रात में अंधेरा रहता है

 मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है


अधूरी सड़कें और गली निर्माण के कारण परेशानी हो रही है

 फॉगिंग मशीन और दवा छिड़काव की व्यवस्था नहीं है

मंदिर परिसर एवं गलियों में नियमित सफाई नहीं हो रही है






---


महापौर रामू रोहरा ने दिया भरोसा


महापौर श्री रामू रोहरा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा—


> 🗣️ "नागरिकों की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं। जो भी समस्याएं बताई गई हैं, उनका त्वरित निराकरण किया जाएगा। संबंधित विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे तत्काल कार्य प्रारंभ करें।"


उन्होंने विशेष रूप से कहा कि—

जहां स्ट्रीट लाइट खराब हैं, वहाँ मरम्मत जल्द करवाई जाएगी


मच्छर नियंत्रण के लिए फॉगिंग मशीन और दवा छिड़काव तत्काल शुरू होगा


अधूरी सड़कों और गलियों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होगा


साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा




---



📸 जनता की सक्रियता और प्रशासन की तत्परता का शानदार उदाहरण


इस भेंटवार्ता ने यह साबित कर दिया कि जब नागरिक अपनी समस्याओं को संगठित होकर प्रशासन तक पहुंचाते हैं, तो सकारात्मक परिणाम जरूर मिलते हैं।