नगर पालिका निगम धमतरी की पीडब्ल्यूडी विभागीय बैठक सम्पन्न, महापौर ने दिए आवश्यक निर्देश
संजय देवांगन
धमतरी। नगर पालिका निगम धमतरी के लोक निर्माण विभाग (PWD) की विभागीय बैठक आज निगम सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर श्री रामू रोहरा ने की।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के सभापति श्री विजय मोटवानी, पुनर्वास एवं नियोजन विभाग के श्री नरेन्द्र रोहरा, जल विभाग सभापति श्री अखिलेश सोनकर, तथा पार्षद श्री हेमन्त बंजारे विशेष रूप से उपस्थित रहे
बैठक में निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। महापौर श्री रामू रोहरा ने विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए, ताकि शहरवासियों को शीघ्र लाभ मिल सके
महापौर ने अधिकारियों को फील्ड निरीक्षण नियमित रूप से करने, निर्माण कार्यों की प्रगति पर निगरानी बनाए रखने और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहने के निर्देश भी दिए
0 Comments