धमतरी में सड़कों की बदहाली एक आम समस्या बन गई है, और बारिश आते ही लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता की पोल खुल जाती है इन दिनों धमतरी की ज़्यादातर सड़कों पर गड्ढे और धूल से आम लोग बुरी तरह परेशान हैं खासकर सिहावा रोड की स्थिति दयनीय है, जहाँ लोगों को धूल और मिट्टी के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। सिहावा रोड पर उड़ती धूल और बड़े-बड़े गड्ढे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं आँखों में धूल-मिट्टी जाने से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है, और बारिश के दिनों में ये गड्ढे पानी से भर जाने के कारण और भी खतरनाक हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे उनमें गहरा आक्रोश है। 
इसी मुद्दे को लेकर जागरूक युवा मंच धमतरी ने आज, 13 जुलाई को रात 10 बजे सिहावा रोड पर शांतिपूर्ण चक्का जाम का आह्वान किया था। हालांकि, कुछ अज्ञात कारणों से इस चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया है। मंच के सदस्यों का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर चुप नहीं बैठेंगे और जल्द ही कोई और रणनीति बनाएंगे। धमतरी से सिहावा रोड होते हुए नगरी जाने वाले लोगों को इस सड़क से गुज़रने में काफ़ी परेशानी हो रही है यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन कब तक इन बदहाल सड़कों पर ध्यान देता है और कब तक धमतरी के लोगों को इस धूल-मिट्टी और गड्ढों से निजात मिल पाती है