धमतरी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब शहर की सड़कों पर दिनदहाड़े खूनखराबा हो रहा है ताजा मामला बीती रात, बांसपारा नंदी चौक एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात से दहल उठा 19 साल के यशराज राव पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया दरअसल, आरोपी मयंक यादव अपनी बाइक से कट मारते हुए जा रहा था, जिस पर यशराज राव ने उसे टोक दिया इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और फिर मयंक यादव ने यशराज राव पर धारदार चाकू से हमला कर दिया वारदात के बाद यशराज को तुरंत धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे फौरन रायपुर रेफर कर दिया गया इस जानलेवा हमले के आरोपी मयंक यादव को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है सवाल ये है कि धमतरी में ये सब हो क्या रहा है एक तरफ शहर में खुलेआम प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और हर तरह की नशे की सामग्री बेची जा रही है, और दूसरी तरफ, इसी नशे के दलदल में धंसकर युवा अपराध की राह पकड़ रहे हैं क्या ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा, या प्रशासन इस नशाखोरी और अपराध के गठजोड़ पर लगाम लगाएगा? धमतरी की जनता अब जवाब चाहती है
0 Comments