धमतरी जिले में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चाकूबाजी और हत्या की घटनाएं आए दिन हो रही हैं, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला बड़े करेली चौकी के हसदा गाँव से सामने आया है, जहाँ एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने एक युवा महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात शनिवार रात लगभग 8 बजे की है। गाँव की 26 वर्षीय महिला पुष्पलता मारकंडे की उसके घर में ही हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि महिला का पति पिछले एक साल से जेल में बंद है और वह घर में अकेली रहती थी। इस मौके का फायदा उठाकर गाँव के ही बुजुर्ग जगन्नाथ ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुँचे, महिला की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही करेली चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और तुरंत आरोपी जगन्नाथ को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, लेकिन हत्या की वजह अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जाँच कर रही है। आगे की अपडेट के लिए धमतरी दर्पण न्यूज़ से जुड़े रहे
0 Comments