धमतरी। गुजरा–रीवागहन मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य आखिरकार स्वीकृत हो गया है। 418.84 लाख की राशि से 2.80 किलोमीटर सड़क बनने जा रही है। इस बड़ी सौगात पर जहां कांग्रेस विधायक ओंकार साहू ने इसे अपनी पहल और लगातार पैरवी का नतीजा बताया, वहीं भाजपा महापौर रामू रोहरा और रावां मंडल कार्यकर्ताओं ने इसे भाजपा सरकार और संगठन की मेहनत का परिणाम करार दिया।
दरअसल, विधायक ओंकार साहू का कहना है कि उन्होंने विधानसभा से लेकर मंत्रालय तक इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और तकनीकी स्वीकृति से लेकर भू-अर्जन तक सरकार का ध्यान खींचा। साहू ने कहा यह केवल सड़क निर्माण नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है। उधर, भाजपा की ओर से महापौर रामू रोहरा ने दावा किया कि इस सड़क की स्वीकृति के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर पहल की थी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह भाजपा की जनता की आवाज को प्राथमिकता देने की सोच का नतीजा है।
अब जबकि दोनों ही दल इस उपलब्धि को अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं, क्षेत्र की जनता के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि सड़क का श्रेय किसे मिले? हालांकि आम लोगों के लिए असली राहत यह होगी कि वर्षों से खस्ताहाल रहे इस मार्ग पर जल्द ही चौड़ी और मजबूत सड़क मिलेगी, जिससे ग्रामीणों को सुरक्षित और सहज आवागमन की सुविधा मिलेगी।
0 Comments