धमतरी एक बार यदि ठान ले कि हर हाल में हमें अपनी मंजिल पाना है तो कठिन परिश्रम पूर्वक जुट जाएं, तन्मयता,पूर्ण लगन, निष्ठा के साथ तो सफलता आपके कदम चूमेगी

कभी असफल हो भी गए तो घबराना नहीं अगले वक्त आपके होंगे, अभावों में रहकर संघर्ष पूर्ण जीवन में डटकर मुकाबला, मेहनत करिए, एक दिन बड़ी उपलब्धि आपके हाथ होंगी। 
 उक्त बातें मंगलवार को डॉ. शोभाराम देवांगन उच्च. माध्य वि. धमतरी में गायत्री परिवार के मोटिवेशनल स्पीकर युग पुरोहित नारायण कौशिक ने खचाखच भरी हाल हायर सेकेण्डरी स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों से कही। आज का दौर दूषित वातावरण से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी मन की स्थिति बदलेंगे तो परिस्थिति खुद ब खुद बदल जाएगी। चहुं ओर नशेड़ियों का बोलबाला है, जिससे बड़े से बड़ा अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। आज के किशोर, युवा अपनी मूल धारा से भटक रहे हैं।दुर्व्यसन और कुसंगति उन्हें ले डूबती रही है, इसलिए अच्छा होगा जो समय रहते अपने को पहचान कर अपनी ऊर्जा शक्ति को सही दिशा में प्रवाहित करें, ऊंची लक्ष्य बनाएं, आप अपने हर सपने के उड़ान भर सकते हैं। अपनी जोश व जुनून को अपनी बड़ी मंजिल पाने में लगा दें
गायत्री परिवार के ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर ने कविता के माध्यम से नशे से होने वाली बुराइयों के बारे में जानकारी देते हुए इससे दूर रहने की बातें कही। मोटिवेशनल स्पीच से प्रभावित होकर नमेश्वर, योकेंद्र, रीतू,गौरी, तितिछा, गौतम, चित्रांशु, मानसी,उर्वशी, विनायक, मोहित, वेदिका, सुमन, आशीष,टिकेश्वर, नरगिस, दीपांशु,अमृत,नैतिक, चंचल, दीपक, अनेश खान सहित करीब दो सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने स्व स्फूर्त अपने बेहतर लक्ष्म य के लिए दुर्व्यसन मुक्त होकर आज से ही जुट जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ प्रदीप शर्मा ने किया। गौरतलब है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर जिला समन्वयक दिलीप नाग के मार्गदर्शन में किशोर कौशल
अभियान के तहत किशोरों व युवाओं को मूल धारा में पिरोने भारतीय संस्कृति और संस्कार को जीवंत बनाएं रखने पिछले वर्ष से वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ श्रीमती पूनम पांडे, व्याख्याता आलोक मत्स्यपाल, सहित अन्य स्कूल स्टॉफ मौजूद थे

    विज्ञापन