धमतरी-मां दंतेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा धमतरी में बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह से ही हो रही बारिश के बावजूद विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संपन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र साह, धनेश साहू, प्रमिला देवांगन, उपस्थित थे। सुरेंद्र साहू ने तिरंगा फहराकर उपस्थित
छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। 
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान गया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत कराया गया। कु. साक्षी देवांगन एवं साक्षी साहू के द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया। इसके बाद  मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारतमाता के छायाचित्र पर पुष्प गुलाल से पूजा अर्चना किया गया। कु. डिंपल तारक एवं रोहिणी वर्मा ने सरस्वती वंदना का गायन किया। 
 कार्यक्रम में छोटे बच्चों के द्वारा भाषण, कविता एवं डांस नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें देश भक्ति गीत, पर्यावरण से संबंधित नाटक, दहेज प्रथा के खिलाफ बेटियों का प्रदर्शन एवं विदाई से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया। छोटे बच्चों के द्वारा बहुत ही मनमोहक डांस की प्रस्तुति हुई। कक्षा आठवीं, नवमी एवं दसवीं के बच्चों के द्वारा भी शानदार डांस की प्रस्तुति दी गई। 
 इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षिका लीला साहू ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि हमारे देश की आजादी लाखों वीरों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है, इसे बनाए रखना और आगे बढ़ाना हम सब का कर्तव्य है। उनके उद्बोधन से पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। सभी फलों एवं बच्चों में देश के प्रति गर्व और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकगण स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक स्टॉफ से वीणा साहू, मोहन साहू, वर्षा देवांगन, पूर्वी सोनकर, रूपा यादव, ज्योति रामटेके, प्रियंका यादव, दुर्गा देवांगन, सोनाली रजक, छाया तिवारी, फाल्गुनी ढीमर, काजल यादव, भूखीन ध्रुव उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी के रूप में बूंदी वितरण किया गया।