धमतरी  ग्राम पंचायत बिरेतरा के अंतर्गत शासकीय विद्यालय बिरेतरा में स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति का जज़्बा, उत्साह और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम देखने को मिला समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया अपने उद्बोधन में महापौर रामू रोहरा ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस केवल हर्षोल्लास का अवसर नहीं, बल्कि यह उन अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है, जिनकी कुर्बानियों के कारण हम आज स्वतंत्र भारत के नागरिक हैं  उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, शिक्षा और राष्ट्रसेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा दी समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, कविताएं और नाट्य मंचन ने पूरे माहौल को देश प्रेम के रंग में रंग दिया कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति के दौरान दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन करते रहे प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बच्चों को महापौर रामू रोहरा ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर जिला महामंत्री महेन्द्र पण्डित, अखिलेश सोनकर, कुलेश सोनी, संतोष सोनकर, एवं महेंद्र खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक गण, अभिभावक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे! समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी ने एक स्वर में वंदे मातरम् और भारत माता की जय के जयघोष लगाए