जिलाध्यक्ष राजा देवांगन जी के निर्देश पर नगर अध्यक्ष राकेश नेताम के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि आंगनबाड़ी भवन की दीवारों में बड़ी दरारें हैं और छत टपक रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह स्थिति बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
एनएसयूआई ने प्रशासन से तत्काल भवन की मरम्मत कराने, सभी आंगनबाड़ी भवनों की जांच करवाने तथा जिन भवनों की स्थिति खराब है उन्हें नए भवन स्वीकृत करने की मांग की। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर अध्यक्ष राकेश नेताम ने कहा कि “गांव के नौनिहालों और महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें।”

इस अवसर पर लाकेश्वर साहू, यतीन्द्र साहू, योगित ध्रुव, राज कश्यप, प्रकाश साहू, भोज नवरंग, भावेश चंदनिया एवं होपेश मल्होत्रा उपस्थित रहे।

विज्ञापन -