कुरूद विधानसभा अंतर्गत ग्राम हसदा में कुरूद विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर का दौरा रहा जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया, हसदा दौरा में 61 लाख 59 हजार रूपये का लोकार्पण किया गया जिसमें
1) आंगनबाड़ी मंगलबाजार 5 लाख रूपये
2) आंगनबाड़ी केन्द्रक्रमांक 2 में 11 लाख 69 हजार रूपये
3) टीनाशेड दुर्गा मंच राजीवनगर डिपरापारा हसदा 14लाख 70 हजार रूपये
4) शीतला सामुदायिक भवन अमलीभांठा पारा हसदा 6 लाख 50 हजार रूपये
5) टीना शेड निर्माण महावीर चौक अमलीभांठा पारा हसदा 19लाख 70हजार रूपये
6) रंगमंचं जार्नोद्धार मंगल बाजार चौक 4 लाख रूपये
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय चंद्राकर विधायक कुरुद एवं पूर्व के केबिनेट मंत्री, अध्यक्षता विरेन्द्र साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड,विशिष्ठ अतिथि मीना डेमू साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी,राजेश साहू सभापति जनपद पंचायत मगरलोड़,श्याम साहू पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड़ ,होरीलाल साहू पूर्व अध्यक्ष भाजपा मेघा मंडल,दुर्गेश यादव अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति हसदा, भुपेंद्र चंद्राकर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, कल्याण राजपुत अध्यक्ष भाजपा मेघा मंडल, प्रीत राम देवांगन महामंत्री भाजपा मेघा मंडल ,रोहित साहू विधायक प्रतिनिधि व अध्यक्ष तहसील साहू,हेमन्त साहू सोसायटी अध्यक्ष भेंडरी,सरपंच ईश्वरी कांशीराम साहू , उपसरपंच भूषण यादव, सचिव छबि लाल साहू, काशीराम साहू सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीण अध्यक्ष, बुध अध्यक्ष रामेंद्र साहू मदन पाल, मनोज यादव , भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण जनों के नाम रोजगार सहायक महेंद्र साहू, भोला बंजारे, सेवक पटेल, छबि साहू ग्राम पंचायत सचिव,जगदेव पारधी कमलेश पाल, रामेश्वर ध्रुव, दीनदयाल साहू, योगेश्वर यादव, गोकुल यादव नरोत्तम यादव, शत्रुहन विश्वकर्मा, सुनील कुमार, आनंद यादव, बरातू यादव, बल्ला साहू,जगननाथ महिवार एवं तामम कार्यकर्ता वा महिला जन उपस्थित रहे


0 Comments