धमतरी। जिस पुलिस थाना को लोग अपनी सुरक्षा का सबसे भरोसेमंद ठिकाना मानते हैं, उसी सिटी कोतवाली थाना परिसर के सामने घटी एक घटना ने इस भरोसे को झकझोर कर रख दिया है। खुलेआम हुए उत्पात इससे पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया गया कि शहर का एक फेरीवाला अपनी गाड़ी लेकर थाना परिसर के सामने सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान हाल ही में जेल से छूटकर आए एक युवक ने जबरन उसकी गाड़ी रोकी, और धक्का देकर गिरा दिया साथ ही सामान छीनने की कोशिश भी करने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट का प्रयास भी किया। और फेरीवाला को थाना के सामने ल लिया मानो उसको पुलिस का कोई डर ही न हो हैरानी की बात यह रही कि यह पूरा घटनाक्रम सिटी कोतवाली थाना गेट के ठीक सामने होता रहा। पीड़ित फेरीवाला मदद के लिए पुलिस की ओर गुहार लगाता रहा, लेकिन करीब आधे घंटे तक कोई पुलिसकर्मी बाहर नहीं निकला। वह व्यक्ति बेखौफ होकर हंगामा करता रहा। बाद में किसी अन्य व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में कॉल कर सूचना दी जिसके बाद भी पुलिस बाहर नहीं आई। यह घटना के बाद इलाके में नाराजगी और चर्चा का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब थाना परिसर के सामने ही इस तरह की गुंडागर्दी हो और पीड़ित को समय पर मदद न मिले, तो आम नागरिक खुद को सुरक्षित कैसे माने। यह घटना पुलिस की निगरानी व्यवस्था और त्वरित कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
0 Comments