धमतरी शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में स्थापित ऐतिहासिक घड़ी विगत दो वर्षों से बंद पड़ी थी, जिसे लेकर आम नागरिकों में लगातार चर्चा और चिंता बनी हुई थी शहर की पहचान मानी जाने वाली इस घड़ी का बंद रहना नागरिकों के लिए पीड़ा का विषय बना हुआ थाघड़ी को पुनः चालू कराने के लिए नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा लगातार प्रयासरत रहे। कई स्थानों पर संपर्क के बावजूद लंबे समय तक घड़ी सुधारने वाला अनुभवी मैकेनिक नहीं मिल पा रहा था इसके पश्चात महापौर द्वारा सार्वजनिक रूप से घोषणा की गई थी कि घड़ी को सफलतापूर्वक सुधारने वाले मैकेनिक को ₹21,000 का नगद इनाम प्रदान किया जाएगा महापौर की इस घोषणा के बाद प्रयास तेज हुए और छुईखदान क्षेत्र से अनुभवी मैकेनिक को लाया गया। तकनीकी सुधार कार्य पूर्ण होने के पश्चात दो वर्षों से बंद पड़ी घड़ी अंततः पुनः चालू हो गई। इसके उपरांत महापौर श्री रामू रोहरा ने स्वयं मैकेनिक को ₹21,000 की इनाम राशि प्रदान कर अपने कथन को पूरा किया घड़ी के पुनः चलने से शहरवासियों में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। नागरिकों ने महापौर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य शहर की पहचान और भावनाओं से जुड़ा हुआ है। लोगों में यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि इस अवसर पर
महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा घड़ी चौक की घड़ी केवल समय बताने का माध्यम नहीं, बल्कि धमतरी शहर की पहचान है। इसे पुनः चालू करना हमारी जिम्मेदारी थी मैकेनिक को दिया गया इनाम हमारे वादे को निभाने का प्रतीक हैदो वर्षों बाद घड़ी की टिक-टिक ने एक बार फिर धमतरी के हृदय स्थल को जीवंत कर दिया है

0 Comments