संजय देवांगन // धमतरी हटकेशर वार्ड काटा तालाब के पास सात दिवसीय शिव महापुराण का कथा एवं शिव जी, माता पार्वती, गणेश जी का मूर्ति एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया जिसमें आज सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकाली गई जिसमें वार्ड के पार्षद पूर्णिमा भरत देवांगन ने कलश को बोहकर कलश यात्रा में सभी वार्डों के साथ काटातालाब से कांजीहौस देवांगन चौक से नंगमंदिर तक भ्रमण करते हुए वापस शिवमहापुराण प्रांगण में वापस आए यह कार्यक्रम 7 दिवसीय का रखा गया है जिसका शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोक

प्रिय कथा वाचक एवं मानस प्रवचक पंडित प्रदीप तिवारी मुजगहन वाले के मुखारबिंद से अलौकिक कथा का अमृत वर्षा करेंगे यह कथा 20 से 27 जनवरी 2026 तक समय 01 बजे से 05 बजे तक रहेगा वार्ड वासियों ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिव महापुराण का रसपान करे और जीवन की धन्य बनाए//