ब्रेकिंग न्यूज़ धमतरी
16 जुलाई जिले के सोरम गांव में बुधवार दोपहर अचानक हुई तेज बारिश के दौरान खेत में काम कर रही तीन महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोरम गांव के एक खेत में लताबाई साहू 35 वर्ष, प्रमोतिन निर्मलकर और ममता साहू धान की रोपाई का कार्य कर रही थीं। दोपहर करीब 3 बजे तेज बारिश शुरू हो गई, इसके बावजूद तीनों महिलाएं काम करती रहीं। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और तीनों महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं।घटना के बाद घायल महिलाओं को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने लताबाई साहू, पति रोशन साहू, को मृत घोषित कर दिया। प्रमोतिन निर्मलकर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि ममता साहू को मामूली चोटें आई हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं, इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।
0 Comments