धमतरी शहर के जालमपुर वार्ड बरपारा इलाके में बरसों से चली आ रही जल निकासी की समस्या अब दूर होने की उम्मीद है। बारिश के मौसम में वार्ड के घरों के पीछे जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे लोगों को न सिर्फ आने-जाने में परेशानी होती है, बल्कि बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। गंदा पानी घरों तक पहुंचने लगता है और उसमें सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतु भी घुस जाते हैं। स्थानीय पार्षद संजय देवांगन ने इस गंभीर समस्या को महापौर रामू रोहरा के संज्ञान में लाया था। इसके बाद गुरुवार को महापौर स्वयं वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। वार्डवासियों के साथ चर्चा कर उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और जल्द ही इसका समाधान निकालने का भरोसा दिलाया। महापौर रामू रोहरा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पार्षद संजय देवांगन ने समस्या की जानकारी दी थी कि वार्ड में पीछे पानी निकासी नहीं हो पा रही है और एक रोड भी निकाला जा सकता है। मौके पर निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि नाली को नाले से जोड़ना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समस्या वर्षों से चली आ रही है और अब इसके समाधान के लिए सर्वे कराया जाएगा, साथ ही डीपीआर बनाकर काम आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही, आने-जाने की समस्या को ध्यान में रखते हुए पीछे के हिस्से में एक सड़क निर्माण की मांग भी पार्षद द्वारा रखी गई है, जिसे प्राथमिकता से स्वीकृत किया जाएगा। महापौर ने जनता की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि नगर निगम की टीम जल्द ही आवश्यक कार्रवाई शुरू करेगी।वार्डवासियों को अब उम्मीद है कि पार्षद की पहल और महापौर के आश्वासन से उनकी लंबी चली आ रही समस्या का समाधान निकलेगा और उन्हें राहत मिलेगी।