धमतरी। गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए लोग जहां पेड़ों की छांव में शांति तलाशते हैं, वहीं कुछ लोग उसी छांव का इस्तेमाल काट-पत्ती जैसे जुए के खेल के लिए कर रहे थे। लेकिन ये चालबाज़ी ज्यादा देर नहीं चली। मगरलोड पुलिस ने पेण्ड्रा जंगल इलाके में दबिश देकर तीन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
मामला मगरलोड थाना क्षेत्र के बेलोरा जलाशय के पास का है, जहां एक सुनसान इलाके में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल सहित कुल 74 हज़ार रुपये का सामान ज़ब्त किया गया।👉 गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई
👉 भावेश जैन, निवासी शांति कॉलोनी, धमतरी
👉 वेंकटेश्वर कदम, निवासी संजय नगर, कुरूद
👉 राकेश गौरंगे, निवासी कोकड़ी, कुरूद
पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
👉 जप्ती में मिला सामान:
👉 ₹14,500 नगद
👉 तीन मोबाइल फोन
👉 तीन मोटरसाइकिल
👉 ताश की एक गड्डी
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि धमतरी पुलिस अब जुआरियों पर कड़ी नजर रख रही है। खासकर उन जगहों पर, जहां ये लोग कानून की आंखों में धूल झोंककर जंगल में मंगल करने की कोशिश करते हैं।
0 Comments