धमतरी ज़िले के सिहावा थाना क्षेत्र में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फॉरेस्ट नाका सांकरा के पास पुलिस ने नाकाबंदी की और एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक, आरोपी नरेंद्र कुमार साहू (60 वर्ष), निवासी महावीर पारा, सांकरा, धमतरी, बोरी में भरकर गांजा परिवहन कर रहा था। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया आरोपी के पास से 6 किलो 120 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 60 हजार रुपए), एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नगद राशि बरामद की गई। जब्ती की कुल कीमत 1 लाख 1 हजार 150 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिहावा पुलिस की यह कार्यवाही ज़िले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। लगातार हो रही ऐसी कार्रवाइयों से यह साफ है कि पुलिस अब नशा तस्करी के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।