एनएसयूआई भखारा ब्लॉक इकाई द्वारा महर्षि वेदव्यास महाविद्यालय, भखारा में छात्र-छात्राएं के साथ फीस वृद्धि का विरोध करते हुये,जनभागीदारी और अशासकीय शुल्क तत्काल कम किये जाने की मांग को लेकर कॉलेज कैम्पस में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
  महाविधालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया....
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पाल ,देवेंद्र सिन्हा ,यश चंद्राकर ,मयंक कोसरे,शेखर ,आदित्य बघेल सहित एनएसयूआई एव कॉलेज के छात्र छात्राये उपस्थित रहे .....