संजय देवांगन 

धमतरी //गंगरेल बांध में मत्स्याखेट (मछली पालन) का ठेका स्थानीय मछुआ समिति को दिए जाने की मांग को लेकर आज मछुआरा संघ का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधियों ने महापौर रामू रोहरा से भेंट कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और स्थानीय मछुआरों के हितों की रक्षा की अपील की 

प्रतिनिधिमंडल में कांता प्रसाद निषाद, अंगद मंडावी, गंगाराम निषाद, सुरेश मरकाम, जोहान नेताम, कृष्णा कुरेठी और रोहित निषाद शामिल थे। उन्होंने बताया कि गंगरेल बांध से वर्षों से स्थानीय मछुआरों की आजीविका जुड़ी हुई है, ऐसे में यदि ठेका बाहरी पक्षों को दिया जाता है, तो इससे सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा 

महापौर रामू रोहरा ने मछुआ समुदाय की चिंता को गंभीरता से लेते हुए उन्हें उचित कार्यवाही और प्रशासन स्तर पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया