धमतरी। शहर की सड़कों पर शनिवार की रात कुछ पल ऐसे भी आए, जब लोगों ने सांस रोक ली… वजह थी एक तेज रफ्तार थार, जो शराब के नशे में धुत चालक के हाथों बेलगाम हो गई थी। सदर बाजार से लेकर सिटी कोतवाली क्षेत्र तक कई मिनटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अब हालात ऐसे बन गए हैं कि रात होते ही लोगों का बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं रहा। कई बार देखा गया है कि कुछ लोग नशे में तेज रफ्तार गाड़ियां चलाकर शहर में दहशत फैलाते हैं। कोई अपनी मौज के लिए हॉर्न और ब्रेक से शहर को जगाने लगता है, तो कोई सड़क को रेसिंग ट्रैक समझ लेता है। किसी अनहोनी से पहले ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार   आरोपी दानिश खान  पिता रियाज खान, उम्र 21 वर्ष, आमातालाब निवासी है। वह अक्सर तेज रफ्तार और आक्रामक व्यवहार के लिए चर्चाओं में रहा है। बताया जा रहा है कि   आरोपी का यह पहला ऐसा मामला नहीं है   इससे पहले भी वह आवागमन वाले भीड़भाड़ इलाकों में तेज गति से वाहन घुमा चुका है, लेकिन इस बार मामला बेकाबू हो गया। आरोपी को बिना नंबर की थार में, अत्यधिक तेज गति और शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप में पकड़ा गया है। उस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 और BNSS की धारा 170, 126, 135(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। इस पूरी घटना में सबसे राहत की बात यह रही कि पुलिस ने बिना देरी किए कार्रवाई की, जिससे शहर किसी बड़ी दुर्घटना से बच गया। धमतरी पुलिस का कहना है कि शराब पीकर वाहन चलाना गंभीर अपराध है। शहर में आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
अब वक्त आ गया है कि शहर में रात के वक्त गश्त और सख्त हो। आम लोग चाहते हैं कि ऐसे नशे में बेलगाम गाड़ी चलाने वालों पर न सिर्फ तुरंत कार्रवाई हो, बल्कि उनकी गाड़ियों को जब्त कर, ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जाए। पुलिस की एक सख्त मिसाल कई जिंदगियों को सुरक्षित कर सकती है।