धमतरी। माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा धमतरी में प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी रावटे के द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट खिलाकर एवं तिलक लगाकर बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय से शिक्षिका लीला साहू, मोहन साहू, वीणा साहू, वर्शा देवांगन, पूर्वी सोनकर, रूपा यादव, ज्योति रामटेके, प्रियंका यादव, दुर्गा देवांगन, छाया तिवारी, फाल्गुनी ढीमर, सोनाली रजक, काजल यादव, भूखिन धु्रव उपस्थित थे।