संजय देवांगन// धमतरी हटकेशर नागदेव मंदिर में हर साल की भाती इस साल भी नागपंचमी का पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया धमतरी नगर की पवित्र धारा हटकेशर में ज्ञान और शक्ति के दाता नाग देवता की सिद्ध शक्तिपीठ आदिकाल से विद्यमान है जहां नागपंचमी पर्व पर आराध्य नागदेव की आशीर्वाद प्राप्त करने नगर सहित दूर दूर से लोग श्रद्धा आस्था के साथ पूजा अर्चना के लिए नागमंदिर पहुंचते है श्रद्धालुओं का यह कहना है कि नागदेवता मन से मांगी गई सारी मुरादे पूरी होती है जो भी भक्त यहां आते है उनकी हर मनोकामना पूरी होती है
वार्ड के सभी श्रद्धालु एवं भक्तगण सुबह से शाम तक अपनी विशेष सेवा देते आ रहे है
कृति एवं रेखा देवांगन बताते है की नागपंचमी में हम लोग हर साल पूजा करने नागमंदिर आते है वहां पूजा में पूजा की सामग्री दूध,दही,पंचमेवा, फूल,डूबी, मद्रस,गुलाल, बंदन, लाई, अगरबत्ती,नारियल,जल लेके पूजा करने आते है यहां लाई,नारियल और बताशा का प्रसाद सभी भक्तों को दिए और भंडारा का भी बहुत ही सुंदर व्यवस्था रखा गया था लोगो ने भंडारा का आनंद लिया यहां सुबह से श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहते हैंलोगों के कहना है कि यह मंदिर बहुत ही पुराना और प्राचीन मंदिर है यहां कई बार नाग नागिन का जोड़ा दिखाई देते है जो देखते ही देखते कही छिप हो जाते है लेकिन यहां का मान्यता और नागदेव बाबा जी का आशीर्वाद है जो अभी तक किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है
महिला समूह भी इसमें अपना पूरा सहयोग हर साल देते आ रहे है। महिलाएं बताती है कि हमें बाबा जी का सेवा करने में मन से सुकून मिलते है और हम लोग हर सोमवार को शाम को बाबा जी के भजन कीर्तन करते है
कालसर्प दोष निवारण का यज्ञ अनुष्ठान भी किया गया आचार्य पंडित शिवप्रसाद चतुर्वेदी के सानिध्य में विद्यावान पंडितों के द्वारा शास्त्रोक्त विधिविधान पूर्वक कल सर्प दोष निवारण महानुष्ठान शिव योग एवं सिद्ध योग के शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ
विज्ञापन
0 Comments