वहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले अस्पताल अधीक्षक डॉ. संदीप पटौंदा से चर्चा की। जब रेफर की स्थिति बनी, तो बिना देर किए उन्होंने रायपुर रेफर कराने का निर्णय लिया। सिर्फ निर्णय ही नहीं, उन्होंने खुद ही सीएम ऑफिस से बात कर DKS हॉस्पिटल रायपुर में इलाज की व्यवस्था करवाई। तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई और लोकेश को रायपुर रवाना किया गया। इतना ही नहीं, उन्होंने परिवार को सहयोग राशि भी सौंपी और कहा घबराने की ज़रूरत नहीं है। अगर किसी भी तरह की और ज़रूरत पड़े तो मुझे बस एक कॉल करना। इलाज से लेकर व्यवस्था तक की पूरी ज़िम्मेदारी मेरी है।
आज जब कई नेता सिर्फ कैमरे के सामने संवेदनशीलता दिखाते हैं, महापौर रामू रोहरा ने बिना प्रचार, बिना मंच, सिर्फ एक इंसान की तरह, इंसान के लिए खड़े होने की मिसाल पेश की। फिलहाल पत्रकार लोकेश साहू का इलाज रायपुर DKS हॉस्पिटल के ICU में चल रहा है। उनकी हालत में सुधार की उम्मीद है और पूरे शहर से पत्रकारों व शुभचिंतकों की प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।
Add
0 Comments