दुर्गेश साहू। धमतरी में कई दिनों से बंद पड़ा रत्नाबांधा चौक का ट्रैफिक सिग्नल आखिरकार चालू हो गया है। हमने जब इस समस्या को प्रमुखता से उठाया, तो प्रशासन ने तुरंत इसका संज्ञान लिया। हमारी खबर प्रकाशित होने के कुछ ही घंटों के अंदर, ट्रैफिक पुलिस और संबंधित विभाग हरकत में आए और सिग्नल को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया। यह खबर धमतरी दर्पण में प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद हमारे एक जागरूक पाठक ने हमें व्हाट्सएप पर सिग्नल के चालू होने की तस्वीर भेजकर धन्यवाद दिया। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी खबर ने शहर की एक बड़ी समस्या को दूर करने में मदद की।
यह सिर्फ एक शुरुआत है। हम आगे भी शहर की हर छोटी-बड़ी समस्या को उजागर करते रहेंगे, ताकि धमतरी को बेहतर बनाया जा सके।