धमतरी। समाज के महान संत और बाबा गुरु घासीदास जी के द्वितीय पुत्र बलिदानी गुरु बालकदास जी की जयंती 25 सितंबर को धमतरी में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर युवा सतनामी समाज की अगुवाई में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गुरु घासीदास बाबा के संदेश को पंथी नृत्य के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने वाले सैकड़ों पंथी कलाकारों को मंत्री खुशवंत साहेब द्वारा सम्मानित किया जाएगा। युवा सतनामी समाज के प्रमुख कोमल संभाकर ने कहा कि बलिदानी गुरु बालकदास जी ने समाज की जागृति और सम्मान के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनकी जयंती समाज के लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रेरणा का पर्व है। उन्होंने कहा कि गुरु खुशवंत साहेब का आगमन समाज के लिए गौरव की बात है और उनकी वाणी से युवाओं को दिशा तथा समाज को नई ऊर्जा मिलेगी। 
आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले और प्रदेशभर से बड़ी संख्या में समाजजन और युवाओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इस दौरान आयोजन में सहयोग और तैयारी को लेकर कोमल संभाकर, विनोद डिंडोलकर, मुकेश बघेल, मनोज खरे, अवेद्र देशलहरे, कुंदन टंडन, किरण जोशी, मिहाल सतनामी, भूपेंद्र भारती, देव कुर्रे, योगेश मार्कण्डेय, प्रेम सागर खरे, कोमल डहरे, राहुल देशलहरे, मनीष टंडन, आर्यन बघेल, सुनील नागवंशी, गजेंद्र जांगड़े, रूपेश बघेल, रिकेश कौशिक, लच्छेदर कुर्रे, तामेश बंजारे, अजय डहरिया, नवीन मार्कण्डेय, ताकेश बघेल, दिनदयाल जांगड़े सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।