दुर्गेश साहू धमतरी।
शहर के चौक-चौराहों पर एक जनप्रतिनिधि के जन्मदिन के अवसर पर लगे बधाई बोर्डों ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। बोर्डों पर लिखा है धमतरी को हाईटेक बस स्टैंड दिलाने वाले जनप्रतिनिधि को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई। यह बधाई बोर्ड ऐसे समय में सामने आए हैं जब धमतरी को मिल रही विकासात्मक सौगातों को लेकर श्रेय की लड़ाई चल रही है। हाईटेक बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज और फोर लेन रोड जैसे प्रोजेक्ट्स पर अब सवाल उठ रहे हैं कि इनका वास्तविक श्रेय किसे जाता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आजादी के बाद से अब तक धमतरी ने जो विकास देखा है, वह पिछले छह महीनों में हुई प्रगति से कहीं अधिक है। हालांकि, जन्मदिन के मौके पर लगे इन बोर्डों ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि विकास कार्यों का श्रेय लेने का असली हकदार कौन है?
राजनीतिक हलकों में इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह शहर के प्रथम नागरिक का प्रयास था या फिर कोई और जनप्रतिनिधि इस सफलता के पीछे का किरदार है? इस मामले ने धमतरी की राजनीति में एक नया मोड़ पैदा कर दिया है और अब देखना यह है कि यह बहस आगे किस रूप में सामने आती है।

फिर हाल अपने-अपने देखने का सबका नजरिया है... लेकिन सवाल वही आखिर इसका असली हकदार कौन?