दुर्गेश साहू धमतरी। रिश्तों की गरिमा को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। धमतरी जिले के माकरदोना गांव में 25 अक्टूबर की रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। अब इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। महज़ 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी दामाद और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय भानुप्रताप मंडावी के रूप में हुई थी, जो मगरलोड क्षेत्र के झुरातराई गांव का रहने वाला था। 22 अक्टूबर को उसका शव धारदार हथियार से गोदा हुआ मिला था। घटना के बाद मौके पर एफएसएल और सायबर टीम की जांच शुरू हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकेश विश्वकर्मा को अपनी पत्नी पर मृतक भानुप्रताप के साथ अवैध संबंध होने का संदेह था। कुछ दिन पहले मंडई मेले में उसने पत्नी को मृतक के साथ देखा था। इसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ और मुकेश ने पत्नी को थप्पड़ तक मार दिया था। उसी शक और जलन की भावना में उसने अपने ससुर दुर्जन विश्वकर्मा के साथ मिलकर भानुप्रताप की हत्या की साजिश रची। घटना वाले दिन दोनों ने मिलकर धारदार चाकू से वार कर भानुप्रताप को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद दोनों ने सबूत छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तकनीकी जांच और गहन पूछताछ के आधार पर 24 घंटे के अंदर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू, कपड़े और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। मुकेश विश्वकर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी माकरदोना, दुर्जन विश्वकर्मा, उम्र 41 वर्ष, निवासी माकरदोना दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। धमतरी पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई में थाना केरेगांव, सायबर और एफएसएल टीम की भूमिका को अहम बताया है।
0 Comments