दुर्गेश साहू धमतरी। 2 अक्टूबर को पूरा देश महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन करता है। लेकिन धमतरी में अभी तक बापू की प्रतिमाओं की सफाई शुरू तक नहीं हुई है। शहर में स्थापित महात्मा गांधी समेत अन्य महापुरुषों की प्रतिमाएं अब भी धूल, काई और कचरे से घिरी हैं, यह स्थिति दिखाती है कि प्रशासन और नगर निगम के लिए गांधी जी की याद सिर्फ 2 अक्टूबर को माल्यार्पण करने तक ही सीमित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चला रहा सेवा पखवाड़ा भी धमतरी में पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। कलेक्टर और एसपी ऑफिस के ठीक सामने और नगर निगम के पास स्थित क्षेत्रों में प्रतिमाएं अब भी खरपतवार और कचरे से लिपटी हैं। हद तो तब हो गई जब महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं के पास शराब की बोतलें और डिस्पोजल पड़े मिले हैं, जिस पर रात तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस गंभीर लापरवाही पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने पहले ही सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी चेतावनी का भी कोई असर ग्राउंड पर दिखाई नहीं दिया है।
कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने कहा था कि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है। लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चूंकि कल गांधी जयंती है, अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन रात भर में सफाई कराकर सिर्फ दिखावा पूरा करता है, या इस घोर अनदेखी के लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी।
0 Comments