दुर्गेश साहू धमतरी। कोतवाली और यातायात दफ्तर के ठीक सामने स्थित गांधी मैदान, जो लंबे समय से अवैध पार्किंग का अड्डा बना हुआ था, उस पर आखिरकार ताला जड़ दिया गया है। धमतरी दर्पण में लावारिस और संदिग्ध गाड़ियों को लेकर प्रकाशित खबर का बड़ा और तुरंत असर हुआ है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मैदान के सभी प्रवेश द्वारों पर ताला लगाया है, जिससे अब कोई भी वाहन अंदर पार्क नहीं हो सकेगा। यह कदम संवेदनशील दफ्तरों की सुरक्षा और अवैध पार्किंग को रोकने के लिए उठाया गया है। हालांकि, इस त्वरित कार्रवाई से शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन एक बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है। आखिर यह ताला कब तक लगा रहेगा? गांधी मैदान का लंबे समय तक अवैध पार्किंग के लिए इस्तेमाल होना पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता था। लोगों में यह चर्चा है कि यह सख्ती कहीं सिर्फ कुछ दिनों की न हो। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस सुरक्षा कदम को स्थायी रखती है, या फिर कुछ दिनों बाद ताला खोल दिया जाएगा और मैदान एक बार फिर अवैध पार्किंग और संदिग्ध वाहनों के खड़े होने का अड्डा बन जाएगा।