दुर्गेश साहू धमतरी। जिले में नशे के कारण लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। अब नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली में नशे की हालत में एक युवक ने मामूली विवाद के बाद हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, रविवार को गांव के शहीद चौक दादू अंडा ठेला के पास शराब के नशे में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा (25 वर्ष) ने बिजली वायर काटने वाले धारदार कटर से सुयश उर्फ सन्नी लहरे (33 वर्ष) पर वार कर दिया। आरोपी ने मृतक के सीने और गले पर एक के बाद एक प्राणघातक वार किए, जिससे युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही थाना नगरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं आरोपी वारदात के बाद भाग निकला था, लेकिन नगरी और सिहावा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुछ ही घंटों में उसे पकड़ लिया गया। घटना के संबंध में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। 

 लगातार जिले में बढ़ रहे ऐसे मामलों ने एक बार फिर नशे और अपराध के गहराते रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं।