दुर्गेश साहू धमतरी। जिले के नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। मृत युवक की पहचान सुयश लहरे उर्फ सन्नी, निवासी छिपली के रूप में हुई है। युवक के शरीर पर गंभीर चोट और धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि वारदात बेहद निर्ममता से अंजाम दी गई। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। गांव में युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। तत्काल सूचना नगरी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी ने किस हथियार से हमला किया और हत्या के पीछे की वजह क्या है।लेकिन चर्चा यह है कि युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा और डर का माहौल है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
0 Comments